// सूचना: अभ्युदय संस्थान, अछोटी में – छः मासिक अध्ययन शिविर घोषणा (वर्ष 2022-23) ( 01 जुलाई 2022 से 28 फरवरी 2023 तक )//

.Please, Click link below to fill the registration form..

https://forms.gle/FgCM6Khp5pHLFBi86

. मध्यस्थ दर्शन सहअस्तित्ववाद के अध्ययन हेतु इसके प्रणेता आदरणीय श्री ए नागराज जी के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव रूप में सभी 14 वांगमय के पठन में सहयोग के लिए विगत कई वर्षों से अछोटी (कुम्हारी) छत्तीसगढ़ स्थित अभ्युदय संस्थान में छ: मासिक पठन का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है. पिछले वर्ष 2021-22 में भी यह शिविर सफलता से हुआ. आपको यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष 2022 जुलाई 01 से 2023 फरवरी 28 तक यह वांगमय पठन कार्यक्रम को निश्चित किया गया है. हमें आशा है कि सभी इच्छुक भाई बहन अभी से रजिस्ट्रेशन करा कर अपना स्थान सुनिश्चित कर लेंगे. यह शिविर रहवासी किये जाने की सुलभता के साथ उपलब्ध है.


अभ्युदय संस्थान का उद्देश्य सभी वांगमय के अध्ययन, अभ्यास एवं शिक्षा में दर्शन के लोकव्यापीकरण का एक विशुद्ध स्थान होना है, साथ ही ऐसे परिवारों, गाँवों और समूहों को जो इस दर्शन को समझने में और जीने में प्रयासरत हैं, के इस प्रयास में एक सहयोगी संस्थान के रूप में अपनी भूमिका को व्यवस्थित करना है.
ताकि सभी शिक्षा के मानवीयकरण, अखंड समाज – सार्वभौम व्यवस्था की ओर अग्रसर हो पायें.
.
इस प्रक्रिया के लिए प्रबोधकों का चयन संस्थान करती है, जो संस्थान से, रायपुर से व देश भर के प्रबोधक मित्रों में से होते हैं. ज्यादातर प्रबोधक 10 से 15 वर्ष या अधिक समय से अध्ययन एवं अभ्यास में रत् हैं और अपने विवेक अनुसार पठन प्रक्रिया करायेंगे. सभी प्रबोधक प्रतिफल अपेक्षा विहीन तरीके से पठन में सहयोग करते है. इस प्रकार कई दृष्टिकोण से सभी वांगमय के पठन अध्ययन को कर पाना शिविरार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होना देखा गया है.
.
शिविरार्थी योग्यता:

  1. “जीवन विद्या” से सामान्य परिचय हो, जिसमें कम से कम 2-3 परिचय शिविर, एक अध्ययन बिंदु शिविर शामिल हो. इस शिविर संख्या में youtube में uploaded शिविर भी शामिल हैं.
  2. कुछ किताबों के पठन का प्रयास किया होना, इस प्रक्रिया के लिये बहुत उपयोगी होगा.
  3. विकल्प के प्रति स्वीकृती और शोध की मानसिकता बहुत अनुकूल होगी.
  4. इस समयावधि में स्वयं में वांगमय पठन की प्राथमिकता हो.
    .
    शास्त्राभ्यास:
     मध्यस्थ दर्थन वांगमय “शास्त्राभ्यास” में पठन कर पाने में विश्वास.
     सभी दर्शन, वाद, शास्त्र व अन्य किताबों का विभिन्न प्रबोधक के सहयोग से पठन और विश्लेषण करने के पश्चात् स्वयं में, से, के लिए पठन व अभ्यास कर पाने में विश्वास.
     यह पठन अध्ययन प्रधानतः विचाराभ्यास केन्द्रित है, व्यवहार अभ्यास साथ साथ है ही. पूरी प्रक्रिया में कर्माभ्यास स्वेच्छिक है.
    कोविड-19 से संबंधित सभी संभावित प्रिकॉशन के साथ ही संस्थान आने में सहमति हो और हर संभावित बीमारी से स्वयंस्फूर्त बिना किसी दोषारोपण के इलाज कराने में स्वयं में साहस और सहमति हो, जिसमें निश्चित ही, संस्थान परिवार सहयोग के लिए निरंतर जिम्मेदारी पूर्वक उपलब्ध होंगे ही।
    .
    अवकाश:
  • इस वर्ष 01 जुलाई 2022 से 28 फरवरी 2023 तक यह वांगमय पठन कार्यक्रम को निश्चित किया गया है.
  • यह पठन कार्यक्रम प्रतिदिन पुरे माह लगातार चलेगा. जिसमें प्रबोधक सहयोग समय प्रतिदिन लगभग 4 घंटे (या आवश्यकतानुसार) निश्चित होता है.
  • इस दौरान तीन बार अवकाश की सम्भावना है. पूर्व निश्चित अवकाश के आलावा अवकाश आवश्यकतानुसार दिया जाएगा.
    पहली – जीवन विद्या राष्ट्रीय सम्मलेन.
    दूसरी – दीपावली के आस पास.
    तीसरी – एक सामाजिक परिचय शिविर या अन्य शिविर में भागीदारी के अवसर के रूप में.
    .
    सहयोग राशि:
  • शिविर का और रहने का कोई भी शुल्क नहीं है,
    और खाने के खर्च का वहन हो सके, इसलिए भोजन हेतु सहयोग राशि अपेक्षित है। (अनुमानित खर्च के अनुसार, सहयोग राशि ₹250 प्रति व्यक्ति प्रति दिन अपेक्षित है)
  • साथ ही, शिविर में भाग लेने के लिए योगदान राशि कोई बाधा नहीं है।
    .
    पंजीयन:
    जो लोग इस शिविर में शामिल होना चाहते हैं, वे पंजीकरण के लिए निम्नलिखित लिंक पर दिये गए फॉर्म को भरें …
    पंजीकरण फॉर्म का लिंक: ( साथ ही फॉर्म में whatsapp ग्रुप लिंक क्लिक कर सुचना ग्रुप जरुर ज्वाइन करें.)
    https://forms.gle/FgCM6Khp5pHLFBi86.
    .
    शिविर विवरण के लिए नीचे लिंक क्लिक करें :
    https://drive.google.com/file/d/1nBSJOIWB64Ehv-lReysFOfepspmbFtmx/view?usp=sharing
    .
  • फॉर्म भरने में कोई कठिनाई होने पर कृपया नीचे दिए गए संपर्क पर कॉल करें।
    .
    संपर्क:
    मंजीत भैया – 99811-86657
    संकेत भैया – 79995-82613
    चंद्रशेखर भैया – 98930-25307 (whatsapp/call), 93016-25307 (call only)
    .
    🙏🙏🙏🙏
https://forms.gle/FgCM6Khp5pHLFBi86